Menu
blogid : 11023 postid : 682368

कांग्रेस के हाँथ में कमान – ६० साल से हो रहा भारत निर्माण

India Talks....!!
India Talks....!!
  • 33 Posts
  • 47 Comments

भारत को आज़ाद हुए अब ६० साल से ज्यादा समय हो चुका है और चंद वर्षों को छोड़ दें तो हमारे देश कि कमान कांग्रेस पार्टी के ही हाँथ में रही है या फिर हम कह सकते है कि गांधी परिवार ही देश को चला रहा था और इस परिवार ने इन वर्षों में अच्छी खासी तरक्की की है पर हमारे देश को जहाँ होना चाहिए था वहाँ आज भी नहीं पहुच पाया है और उसका सबसे बड़ा प्रमाण भारत कि गरीबी है , आज भी हमारे देश में ७०% नागरिक गरीबी रेखा के नीचे है और एक समय कि रोटी के लिए संघर्ष करते है .

गांधी परिवार को देश के ऊप्पर राज करने की तो महारत हासिल है और हमारे देश में कुछ लोग आज भी उनको अपना भगवन और गरीबों का मसीहा समझते है क्यूंकि चटुकारता कि आदत आज भी कुछ लोगों के दिल में घर कर गयी है , जब देश गुलाम था तो उस समय की अंग्रेजो के हिमायती उनकी चटुकारता करते थे और क्रांतिकारियों कि जासूसी जिससे उनके आका खुश रहते थे और उनको अच्छे ओहदे और अच्छी सुविधाएँ दे दिया करते थे और वो उसी में खुश रहते थे , समय बीता और अंग्रेज तो चले गए पर इन रहीसों कि आदत नहीं बदली और वो गांधी परिवार कि चटुकारता में लग गए जिससे गांधी परिवार ऐश करता रहा और देश में राज भी करता रहा , उनकी पुस्ते आज वही काम कर रही है .

दूसरा अंग्रेज diwide एंड rule कि पॉलिसी पे राज करते थे और वही गांधी परिवार ने अपना लिया , अमीरों और गरीबों के बीच में इतनी बड़ी दीवार खड़ी कर दी जो आज भी नहीं टूट पायी है , अमीरों को मलाई और गरीबो को खुरचन बाँट बाँट के आज राहुल गांधी और सोनिआ गांधी भी सत्ता पे काबिज़ है और ये खुरचन आज नरेगा , भोजन अधिग्रहण बिल का रूप ले चुकी है .

शिक्षा के कम साधनों के कारण आज भी गावों कि जनता अपने विवेक से वोट नहीं देती बल्कि जो दूसरे दिखाते है वही देख कर वोट देती है जिसका फायदा कांग्रेस पूरी तरह उठा रही है और अब समय आ गया है कि इस पुरानी विचारधारा में बदलाव हो और हर नागरिक को अपने वोट कि कीमत पता हो ताकि इस देश से शोषण कम हो और सही मायने में राम राज्य आये .

ये बदलाव मेरे इस लेख से नहीं आ पायेगा बल्कि इस बदलाव को लाने के लिए हमे लोगो को शिक्षित करना पड़ेगा , सही और गलत के बारे में उन्हें समझाना पड़ेगा और अगर हर जिम्मेदार नागरिक अगर दस लोगों को भी शिक्षित करने कि ठान ले तो देश सही मायने में बदल जायेगा ……मेरा विश्वास कीजिये कांग्रेस को बस कोसने से कुछ हासिल नहीं होगा …….!!

जनता ही क्रांति लाती है और जब हम अंग्रेजों को खदेड़ सकते है तो इन लालची नेताओ को क्यूँ नहीं .

जरा गौर से सोचिये गा…..!!

आपका ,

हिमांशु विजय भट्ट
मुम्बई
Email : h_bhatt18@hotmail.com

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply